अपराधछत्तीसगढ़

थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत जयराम काम्पलेक्स स्थित पदमावती ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी राधेश्याम नाग गिरफ्तार

   थाना मौदहापरा क्षेत्रांतर्गत जयराम कॉम्पलेक्स स्थित पदमावती ज्वेलरी शॉप (इम्युटेशन ज्वेलरी) में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम.

    आरोपियान दुकान के विन्डो ए.सी. के ग्रील को काटकर दुकान अंदर किये थे प्रवेश.

    प्रकरण में आरोपी राधेश्याम नाग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की आर्टिफिशियल ज्वेलरी कीमती लगभग 30,000/- रूपये किया गया है जप्त.

     प्रकरण में संलिप्त आरोपी अकरम अंसारी है फरार, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है, हर संभव प्रयास.

      आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 256/2023 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध.

विवरण – प्रार्थी भावेश जैन ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गुरूद्वारा के सामने स्टेशन रोड थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में रहता है तथा रायपुर स्थित जयराम कॉम्पलेक्स शॉप नंबर 40 में पदमावती ज्वेलरी (इम्युटेशन ज्वेलरी) के नाम से दुकान संचालित करता है. दिनांक  09.11.2023 को रात्रि करीबन 09.15 बजे प्रार्थी अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर घर चला गया था, दिनांक 10.11.2023 को सुबह 11.00 बजे अपनी ज्वेलरी दुकान का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान का पूरा सामान बिखरा हुआ था, दुकान का सामान चेक करने पर पाया कि गल्ले का ताला टूटा हुआ था तथा गल्ले में रखा नगदी रकम एवं दुकान में रखा इम्युटेशन ज्वेलरी हार सेट करीबन 150 पीस, इयरिंग करीबन 40 पीस, बैंगल करीबन 100 पीस तथा एक मोबाईल फोन नहीं था. कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान के विन्डो ए.सी. का ग्रील काटकर दुकान अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 256/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मौदहापारा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही उसके दुकान में कार्यरत कर्मचारियों सहित आस-पास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे.  इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी भाठागांव टिकरापारा निवासी राधेश्याम नाग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राधेश्याम नाग की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया. टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी राधेश्याम नाग द्वारा अपने साथी अम्बिकापुर निवासी अकरम अंसारी के साथ मिलकर चोरी कर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया.

जिस पर आरोपी राधेश्याम नाग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की आर्टिफिशियल ज्वेलरी कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया.  प्रकरण में आरोपी अकरम अंसारी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है.

गिरफ्तार आरोपी – राधेश्याम नाग पिता बिरंची नाग उम्र 34 साल निवासी मठपुरैना बजाज स्कायी हाईट के पास भाठागांव थाना टिकरापारा रायपुर.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button