4 नवंबर को राहुल गांधी जगदलपुर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चार नवंबर को जगदलपुर आ रहे है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी ने इसकी घोषणा कर दी है. कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के आयोजित आमसभा के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बस्तर सांसद दीपक बैज ने प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन्वयक नियुक्त किया है.
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी मतदान से 48 घंटे पहले राहुल जगदलपुर आए थे और यहीं से किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की थी. जिसके बाद कांग्रेस के पक्ष में प्रदेश में माहौल तैयार हो गया था. इस बार भी लोगों को राहुल की और से बड़ी घोषणा का इंतजार है.
इधर राहुल के दौरे के लिए कांग्रेसियों ने तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि राहुल की सभा मे करीब एक लाख लोगों की भीड़ आएगी ऐसे में भीड़ मैनेजमेंट सहित अन्य कामों के लिए जिम्मेदारी अलग-अलग नेताओं को दी गई है.