दिल्लीबड़ी खबरेंराष्ट्र

14 नए रेलवे स्टेशन, मोदी कैबिनेट से 6456 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

केंद्र की मोदी कैबिनेट ने मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी

केंद्र की मोदी कैबिनेट ने मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी की बुधवार, 28 अगस्त 2024 को कैबिनेट ने नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 स्मार्ट सिटी बनाने की मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए 10 राज्यों में 28,602 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, इस स्मार्ट सिटी परियोजना से लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, और अप्रत्यक्ष रूप से 30 लाख नए रोजगार भी सृजित होंगे। इस प्रोजेक्ट में 1.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है, और इसमें 14 नए रेलवे स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा।

पिछले तीन महीनों में मोदी कैबिनेट ने 2 लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। जिन इलाकों में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी विकसित की जाएंगी, उनमें उत्तराखंड का खुरपिया, पंजाब का राजपुरा पटियाला, महाराष्ट्र का दिघी, तेलंगाना का जहीराबाद, केरल का पलक्कड़, यूपी का आगरा और प्रयागराज, बिहार का गया, राजस्थान का पाली, और आंध्र प्रदेश के ओवरक्कल और कोप्पाथी शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि निजी निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने के इस फैसले से आंध्र प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों को विशेष लाभ होगा। इसके साथ ही, जमशेदपुर, पुरुलिया और आसनसोल कॉरिडोर के लिए तीसरी रेलवे लाइन को भी मंजूरी दी गई है।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर