रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर अध्यक्ष पद से निष्कासित, यह वजह आई सामने…

रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर अध्यक्ष पद से निष्कासित, यह वजह आई सामने...

न्यूज़ डेस्क : इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहा धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवा कांग्रेस के निर्वाचित जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकार को भरी पड गया। रायपुर जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस के निर्वाचित जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकार को अध्यक्ष पद से इस वजह से निष्कासित कर दिया गया है।

इस ऑडियो में एक युवक ने उन्हें आयुष्मान भव: होने का आशीर्वाद दिया। लेकिन इस लाइन से सजल चंद्राकर इतने आहत हो गए कि उसने युवक के साथ जमकर गाली-गलौच की। इसके बाद अपनी हदें पार करते हुए उक्त युवक के धर्म के खिलाफ भी गाली-गलौच की। इस कथित वायरल ऑडियो में एक धर्म और एक समाज वर्ग के धर्म गुरू को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील बातें कहता युवक सुना जा सकता है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सजल चंद्राकर के खिलाफ कांग्रेस संगठन ने निष्कासन कार्रवाई की है।

Aamaadmi Patrika

Related Articles

Back to top button