राजस्थानराष्ट्र

Rajasthan: फर्जी डिग्री बांटने वालों का भंडाफोड़, एसओजी ने तीन लोगो को किया गिरफ्तार

Rajasthan : राजस्थान के जयपुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के हाथ बड़ी कमायबी लगी है, जिसमें उन्होंने फर्जी डिग्री प्रमाण पत्र बाटने से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Rajasthan: SOG के डीआईजी परिस देशमुख ने एएनआई से हुई बातचीत में मामले की जानकारी देते हुए बताया की , “फर्जी डिग्री मामले में तीन मुख्य गिरफ्तारियां की गई हैं, जिसमें से ओपीजीएस यूनिवर्सिटी के संस्थापक जोगेंद्र सिंह तथा यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार जितेंद्र यादव, जो की वर्तमान में एमके यूनिवर्सिटी के मालिक हैं, उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही ओपीजीएस यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार और चेयरपर्सन रही सरिता कड़वासरा नाम की एक महिला को भी अरेस्ट किया गया है।

देशमुख ने आगे बताया कि “उन्होंने उन विषयों से जुड़ी डिग्रियां भी बांटी हैं, जिनको एजेंसियों के तरफ से मान्यता ही नहीं दी गई थी। सरकार के सारे नियमों को तोड़ते हुए उनके द्वारा कई डिग्रियां वितरित की गई हैं।”

डीआईजी ने यह भी बताया कि फर्जी डिग्री प्राप्त कर करीब पांच लोगों ने सरकारी नौकरी की है। “ऐसी ही नकली डिग्री के साथ सरकारी नौकरी करने वाले और भी कर्मचारी पकड़े जा सकते हैं।” अधिकारी ने जानकारी दी कि साल 2013 में ओपीजीएस यूनिवर्सिटी शुरू हुई थी और इस दौरान इन्होने काफी धोखाधड़ी की है।”इनके द्वारा कई एडमिशन Admission भी दिए गए हैं, हर जगह इन्होंने अपने दलाल को बिठा रखा हैं।”

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?