दुनियाखेलराष्ट्र

पुष्कर मेला 2022 : मूंछ प्रतियोगिता में लगातार 12वीं बार जीते राम सिंह राजपुरोहित, साफा बांधने में इजरायल के बर ने मारी बाजी

 पुष्कर मेला 2022 में (Pushkar Fair 2022) पर्यटकों के लिए मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें शनिवार को मूंछ और साफा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें राम सिंह राजपुरोहित ने मूंछ प्रतियोगिता में जीत हासिल की तो साफा प्रतियोगिता में इजरायल के बर ने बाजी मारी. वहीं, मेला मैदान में लगान स्टाइल क्रिकेट मैच भी खेला गया. इसमें स्थानीय ग्रामीणों की टीम ने विदेशी टीम को करारी शिकस्त दी.

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में देशी-विदेशी पर्यटकों के मनोरंज के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हो रहीं हैं. शनिवार को मेला स्टेडियम में मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रति वर्ष की तरह इस साल भी रामसिंह ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी और पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर इशाक खान और तीसरे स्थान पर कुलदीप सिंह रहे.

रामसिंह ने बताया कि उन्होंने लगातर 12वीं बार पुष्कर मेले में यह खिताब अपने नाम किया है. अब तक वह 41 बार विजेता रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि मूंछे हमारी संस्कृति की शान हैं. उन्होंने अपनी मूंछो का बच्चों की तरह रखरखाव किया है. इस प्रतियोगिता में 17 लोगों ने भाग लिया था.

इसी तरह मेला स्टेडियम में साफा और तिलक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 13 जोड़ों ने भाग लिया. इजराइल की बार ने अपने साथी इसराब को सबसे सुंदर और सबसे जल्दी साफा बांधकर पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा की मंजू और मनफूल रहे जबकि तीसरे स्थान पर इजराइल के मीका और मे रहीं. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि विजेताओं को नगद इनाम के साथ प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया है.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र