NEET UG 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड से जमा कर सकते हैं. NEET UG APPLICATION FORM 2024 जमा करने के लिए अधिकाकरिक वेबसाइट https://neet.ntaonline.in/ है. neet.ntaonline.in पर नीट यूजी 2024 की रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक एक्टिव है. NTA की तरफ से इसकी जानकारी देते हुए इन्फॉर्मेशन ब्रोशर जारी किया गया है. NEET UG 2024 के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए गए है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 10 फरवरी 12 AM बजे से एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए वेबसाइट पर विंडो खोल दी है.
आवेदन जमा करने की लास्ट डेट
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म उम्मीदवार 9 मार्च तक जमा कर सकते हैं .
एमबीबीएस और बीडीएस जैसे UG मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए एनईईटी देश में एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है. इसकी अवधि तीन घंटे 20 मिनट होगी. यह अंग्रेजी और हिंदी समेत 13 भाषाओं में होगी.