छत्तीसगढ़
रोटरी ग्रेटर का 28 वां इंटरलोशन समारोह आयोजित

रायपुर. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर का 28वां इंस्टालेशन समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मंजीत सिंह अरोरा, विशिष्ट अतिथि वारखंडकर विशेष अतिथि असिस्टेंट गवर्नर 2023-24 अजय गोयल मौजूद थे.
इस अवसर पर विनय अग्रवाल ने अध्यक्ष 2023-24, अजय तिवारी को कार्यभार सौंपा गया. सचिव 2022-23 राहुल जाधव ने सचिव 2023-24 ह्रिषभ सोनी को कार्यभार सौपा.
इस अवसर पर 23 नए सदस्यों को क्लब में शामिल किया गया. मंजीत सिंह शशि वरवंडकर ने प्रेरक भाषण द्वारा क्लब को आशीर्वाद दिया, इस इंस्टालेशन में दूसरे क्लब के कई अन्य सदस्यों ने भाग लिया. इस अवसर पर राकेश चतुर्वेदी, रणजीत सिंह सैनी, मोलॉय मंडल और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.