छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

गांजा तस्करो पर जिला राजनांदगाव थाना घुमका पुलिस की एनडीपीएस एक्ट के तहत लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई

रायपुर. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एवं लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान जिले मे अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधों पर अंकुश लगाने अवैध शराब गांजा बिक्री एवं परिवहन पर कार्यवाही हेतु हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगाव के निर्देशानुसार जिला राजनांदगाव पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगाव दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना घुमका क्षेत्र मे अवैध गांजा परिवहन पर विशेष आसूचना तंत्र सक्रिय कर थाना घुमका से लगातार नजर रखी जा रही थी घुमका पुलिस के द्वारा दिनांक 12/04/2024 को मुखबिर सूचना पर छोटे टेमरी रोड ग्राम सलोनी के पास आरोपी सचिन मैथिलक्षत्रिय निवासी मुड़बहादुर थाना खैरागढ़ जिला केसीजी के द्वारा मोटर हीरो स्प्लेंडर प्लस मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु परिवहन करते हुए आरोपी के कब्जे से  एक शोल्डर बैग के अंदर रखा हुआ एक बंद पैकेट में रखा हुआ 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 30,000 रूपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकल कीमती 50,000 रूपये एवं एक नग एंड्राइड मोबाइल सेट कीमती 10,000 रूपये कुल जुमला कीमती 90,000 रूपये को जप्त किया गया था

मौके पर आरोपी से जप्त गांजा के संबंध एवं गांजा तस्करी मे संलिप्त लोगो के बारे मे पूछताछ किया गया एवं आरोपी सचिन मैथिलक्षत्रि के मेमोरेंडम कथन के आधार पर गांजा को भिलाई से खरीदकर आरोपी को बिक्री के लिए देने मे शामिल अन्य आरोपी कुंदन निर्मलकर निवासी ईराइखुर्द थाना घुमका को नगपुरा जिला दुर्ग से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया था

आरोपी कुंदन के मेमोरेंडम कथन के आधार पर गांजा को ओड़िसा से खरीदकर भिलाई बिक्री के लिए लाने वाले तस्कर दिनेश जंघेल और किशन निषाद दोनों निवासी भिलाई को चिखली रोड नगपुरा से हिरासत मे लेकर दोनों आरोपियों के कब्जे से पृथक पृथक 2-2 किलोग्राम कुल 04 किलोग्राम गांजा कीमती 60,000 रूपये जप्त किया गया साथ ही घटना मे प्रयुक्त क्रमशः एक tvs एक्सल मोटर साईकल व एक HF डिलक्स मोटर साईकल कीमती 60,000 रूपये व दो नग  कीपेड मोबाइल सेट कीमती 2000 रूपये जप्त किया गया

इस प्रकार कुल प्रकरण मे 06 किलोग्राम गांजा, 03 मोटरसाइकिल सहित 04 नग मोबाइल सेट जप्त किया गया है

आरोपियो के विरूध्द  थाना घुमका में अपराध क्रमांक   61/24  धारा 20( B),29 NDPS एक्ट  के  तहत पंजीबद्ध कर आरोपियो को गिरफ्तार कर दिनांक 13.04.24 को माननीय न्यायालय राजनांदगाव रिमांड पर पेश किया गया है

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना घुमका से निरीक्षक विनय कुमार पम्मार प्रधान आरक्षक विजय राज आर  गौतम सिंह ,केयूरभूषण यादव, चंद्र प्रकाश साहू, यशवंत साहू, पुनेश्वर साहू, तारकेश्वर साय,और साइबर से आदित्य सिंह एवं हेमंत साहू का सराहनीय योगदान रहा.

आरोपियों के कब्जे से 6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 90,000 रुपये  एवं  परिवहन मे प्रयुक्त 03 मोटर साईकल कीमती  1,10,000 रूपये एवं 02 नग एंड्राइड मोबाइल फोन कीमती 20,000,  02 नग कीपेड मोबाइल कीमती 2000 रूपये जुमला 2,22,000 रूपये जप्त ।

आरोपी

(1) सचिन मैथिलक्षत्रिय पिता अशोक उम्र 19 साल साकिन ग्राम मुड़बहादुर पुलिस चौकी जालबंधा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी

(2) कुंदन निर्मलकर पिता सुरेश निर्मलकर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम ईराइखुर्द थाना खैरागढ़ जिला केसीजी

(3) दिनेश कुमार जंघेल पिता रामेश्वर उम्र 40 वर्ष निवासी कोहका थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग

(4) किशन निषाद पिता स्व खोरबहारा उम्र 42 वर्ष निवासी अवन्ति बाई चौक थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग

 

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button