Income Tax Raid: छापे में मिले कैश, इसे देखकर आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएगी, बाराती बनकर पहुंचे थे अफसर

नई दिल्ली. आयकर विभाग ने इस्पात टीएमटी बार निर्माण करने वाले महाराष्ट्र के दो व्यापारिक समूहों पर छापेमारी की. इसमें 14 करोड़ मूल्य के आभूषणों के अलावा 56 करोड़ की नकदी जब्त हुई है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. छापे के दौरान इतना कैश बरामद हुआ है कि टीम को इससे गिनने में करीब 13 घंटे का समय लगा.
एक सहकारी बैंक के 30 से अधिक खातों और फार्महाउस के एक गुप्त कक्ष में इन नकदी और आभूषणों को छिपाकर रखा गया था. तीन अगस्त को शुरू हुई छापेमारी में जालना, औरंगाबाद, नासिक और मुंबई स्थित 30 परिसरों को शामिल किया गया. दोनों संस्थाओं को जीएसटी धोखाधड़ी में भी शामिल पाया गया है. ऐसे सबूत हैं कि 120 करोड़ से अधिक का अतिरिक्त कच्चा माल मिला जो खातों में दर्ज नहीं था.
बारातियों की तरह पहुंचे अधिकारी
छापेमारी में 120 से ज्यादा गाड़ियों का उपयोग हुआ. आयकर विभाग के 260 अधिकारियों की टीमें बनाईं गई थी. गाड़ियों पर ‘राहुल वेड्स अंजलिस का स्टिकर भी लगाए गए थे. जब टीम आयकर छापा मारने गई तो ऐसा लग रहा था जैसे कोई बारात आई है.
