शाहरुख खान की ‘डंकी ड्रॉप 1’ को दर्शकों से मिला प्यार, ट्विटर पर की दिल छू लेने वाली तारीफ!

शाहरुख खान की 'डंकी ड्रॉप 1' को दर्शकों से मिला प्यार

मुंबई। Shahrukh Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर शाहरुख स्टारर फिल्म के मेकर्स ने का ‘डंकी फर्स्ट ड्रॉप’ वीडियो साझा किया, जिसके जरिए मेकर्स ने फैंस को फिल्म की झलक दिखाई है। इस फर्स्ट ड्रॉप वीडियो को ट्विटर पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तो आइए जानते हैं कि फैंस का क्या कहना है।

एक यूजर ने फिल्म के फर्स्ट ड्रॉप वीडियो की तारीफ करते हुए कहा, ‘दिल को छू लेने वाली कहानी होगी। किंग खान एक बार फिर दर्शकों के दिलों में राज करने को तैयार है।’ वहीं, कुछ लोग इसे अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

एक और फैन ने ‘डंकी’ की तारीफ करते हुए लिखा, ‘डंकी बहुत उत्साह और मजेदार एहसास देता है। शाहरुख को फिर से नॉर्मल फिल्म में देखना ताजगी भरा है। पूरे वाइब्स को पसंद किया। लगता है हिरानी ने इस बार पूरी मेहनत की है।’ वहीं, कुछ लोग फिल्म की कास्ट की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक और यूजर ने ‘डंकी’ की तारीफ करते हुए कहा, ‘हाल ही में बड़े पैमाने पर मसाला एक्शन फिल्मों की बहुत अधिक मात्रा हो गई है। मुझे खुशी है कि अब हमें डंकी जैसी नॉर्मल फिल्म मिल रही है, क्योंकि यह हिरानी की भावनाओं, हंसी और नाटक का मेल होगा और SRK के कूल अंदाज के साथ फैंस को स्क्रीन पर एक बड़ा तोहफा देखने को मिलेगा।’

‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज के बाद अब राजकुमार हिरानी ‘डंकी’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं। उन्होंने हार्डी नाम के लड़के का किरदार निभाया है, जिसके चार दोस्त इंग्लैंड जाना चाहते हैं। फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल , बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में है।Aamaadmi Patrika

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button