खास खबरछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

राज्यस्तरीय समीक्षा मीटिंग में सोनल गुप्ता ने दिया प्रजेंटेशन

रायपुर.  उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ की किशोर न्याय समिति के द्वारा  हाईकोर्ट के ऑडिटोरियम में आयोजित 8th Round state level ‘Children conflict with law: Prevention, Restorative justice and Diversion an  Alternative to Detention’ समीक्षा मीटिंग में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का प्रतिनिधित्व करते हुए सदस्य सोनल कुमार गुप्ता ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम  में बतौर अतिथि न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय दीपक तिवारी, अरविंद सिंह चंदेल, राकेश मोहन पांडे , ACS रेनू पिल्ले,  स्पेशल Secretary wcd की गरिमामय उपस्थिति थी. तथा उपरोक्त कार्यक्रम में  अतिरिक्त गृह सचिव बसवराजू , पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह , हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर इफत आरा,

सभी जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, JJB कोर्ट के प्रिंसिपल न्यायाधीश , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  यूनिसेफ के स्टेट हेड जॉब जकरिया, CWC के अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी ,सभी जिलों के डीसीपीओ आदि उपस्थित थे.

Aamaadmi Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button