सौरव और सहवाग के चौके-छक्कों का फिर दिखेगा रोमांच
दिल्ली. पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली, विरेन्दर सहवाग जैसे खिलाड़ियों के चौके-छक्के और हरभजन सिंह, इरफान पठान की गेंदबाजी का दर्शक फिर लुत्फ ले सकेंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की शुरुआत में इस साल 15 सितंबर को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डंस में एक विशेष मैच खेला जाएगा. आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच होने वाला यह मैच भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष से जुड़े समारोहों को समर्पित होगा.
दादा को कमान
एलएलसी के उपायुक्त रवि शास्त्री ने कहा, इंडिया महाराजा का नेतृत्व पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जबकि वर्ल्ड जायंट्स की कमान इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन संभालेंगे. एलएलसी के दूसरे सत्र की शुरुआत इस विशेष मैच के एक दिन बाद 16 सितंबर से होगी. इस टूर्नामेंट में चार टीम भाग लेंगी जो फ्रेंचाइजी फॉर्मेट में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी. छह शहरों में 22 दिन में 15 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल आठ अक्तूबर को होगा. लीग का पहला सत्र भी इसी साल जनवरी में मस्कट में तीन टीमों के बीच खेला गया था.
विशेष मैच के लिए टीमें
इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), विरेन्दर सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा.
वर्ल्ड जायंट्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, असगर अफगान, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन, केविन ओब्रायन, दिनेश रामदीन