उत्तर प्रदेशराष्ट्र

यूपी डीजीपी की खास पहल,किसी को मुसीबत में देखकर वीडियो बनाने के बजाय, करें ये काम..

'एक पहल' आम लोगों को संवेदनशील और सतर्क बनाने का एक अभियान है। छेड़छाड़, छींटाकशी और सड़क पर पड़े हुए घायल लोगो की अनदेखी कदापि न करें।

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी को भी मुसीबत में देखकर उसका वीडियो बनाने के बजाय यूपी 112 पर कॉल करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु के बारे में यूपी 112 को बताने से संकोच न करें। यूपी 112 के विशेष अभियान ‘एक पहल’ का शुभारंभ करने के दौरान उन्होंने यह बातें कही।

उन्होंने साथ ही कहा कि ‘एक पहल’ आम लोगों को संवेदनशील और सतर्क बनाने का एक अभियान है। छेड़छाड़, छींटाकशी और सड़क पर पड़े हुए घायल लोगो की अनदेखी कदापि न करें। एक जगजागृति का यह अभियान है। एक पहल कीजिए… और यूपी 112 को कॉल कीजिए। यह आम लोगों से सहयोग लेने का विशेष अभियान है।

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश बीते आठ वर्षों में दस्यु मुक्त और फिरौती मुक्त हुआ है। कानून-व्यवस्था में प्रदेश में व्यापक सुधार आया है। आठ साल पहले तक यूपी 112 का रिस्पॉन्स टाईम 40-45 मिनट था जो की अब 8-9 मिनट का है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?