लालू, तेजस्वी समेत 17 को समन जारी

नई दिल्ली. नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में दिल्ली की अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 17 आरोपियों को समन जारी किया है.
राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश गीताजंलि गोयल की अदालत ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत अन्य आरोपियों को चार अक्तूबर को पेश होने के निर्देश दिए हैं. सीबीआई के अनुसार तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री, उनकी पत्नी, बेटे, पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के तत्कालीन जीएम, डब्ल्यूसीआर के दो सीपीओ, निजी व्यक्तियों सहित 17 आरोपियों के खिलाफ दूसरा आरोपपत्र अदालत में दायर किया था.
मानहानि मामले में तेजस्वी को फिर समन अहमदाबाद की एक मेट्रोपोलिटन अदालत ने शुक्रवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एक आपराधिक मानहानि मामले में दूसरी बार समन जारी कर 13 अक्तूबर को अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है.