विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE

खेलदुनिया

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया की जीत, जिनके आगे बांग्लादेश ने मानी हार

भारत ने एडिलेड में बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वर्षाबाधित सुपर-12 मैच में बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. जबकि बांग्लादेश की टीम सेमीफाइल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए. भारत ने ग्रुप-2 में बंगलादेश के सामने 20 ओवर में 185 रन का लक्ष्य रखा, जिसे बारिश के कारण घटाकर 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया. बंगलादेश इसके जवाब में 145 रन ही बना सकी.

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को लिटन दास ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 21 गेंद में अर्धशतक जड़कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था. बांग्लादेश ने 7 ओवर में 66 रन बनाकर लिए थे कि तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया और जब मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 16 ओवर में 151 रन बनाने का टारगेट मिला. जिस तरह से लिटन बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश आज मैच जीत जाएगी, लेकिन भारतीय टीम ने उम्मीद नहीं छोड़ी.

टीम इंडिया अब चार में से तीन मैच जीतकर अब छह अंक हासिल कर चुकी है, वहीं टीम इंडिया के ग्रुप में नंबर एक पर चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. दक्षिण अफ्रीका के पांच अंक रह गए हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में भारतीय टीम अभी भी दक्षिण अफ्रीका से पीछे है. टीम इंडिया का नेट रन रेट प्लस में 0.730 है वहीं, दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट प्लस में़ 2.772 है. इसके बाद अगर इसी ग्रुप की बाकी टीमों की बात की जाए तो चार मैचों में चार अंक लेकर बांग्लादेश की टीम नंबर तीन पर है. चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे की टीम है, जिसके पास चार मैचों में तीन अंक हैं. इसके बाद पांचवें नंबर पर पाकिस्तानी टीम है, पाकिस्तान ने तीन में से केवल एक ही मैच जीता है और उसके पास दो अंक हैं. सबसे नीचे नीदरलैंड की टीम है, जिसके चार मैचों में दो अंक हैं.

बारिश के बाद मैच शुरू होने पर अश्विन के ओवर में केएल राहुल के डायरेक्ट थ्रो से लिटन रन आउट हो गए, जिसके बाद बांग्लादेश ने लगातार विकेट गंवाए. हालांकि छोटा लक्ष्य होने के कारण हर बड़ी बाउंड्री के साथ मैच का रोमांच बढ़ता गया. इसके बावजूद नूरुल हसन (19) और तस्कीन अहमद (12) ने सातवें विकेट के लिये 19 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी करके बंगलादेश को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. अर्शदीप सिंह और हार्दिक ने अपने-अपने ओवरों में दो-दो विकेट भी चटकाए, इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम मैच को आखिरी ओवर तक ले गई. टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे. अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर में भारत के लिए 20 रन बचाने थे. नूरुल ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका भी जड़ा लेकिन अर्शदीप ने संयम के साथ गेंदबाजी करते हुए बंगलादेश को 145 रन पर रोक दिया. हसन ने चौका और छक्का जड़कर मैच को और रोमांचक बना दिया आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को 7 रन चाहिए थे, लेकिन टीम सिर्फ एक रन बना सकी. वहीं आखिरी गेंद तक चले इस मैच को देखकर फैंस को 2016 टी20 वर्ल्ड कर की यादें ताजा हो गई, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर एक रन से हराया था.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कुछ रोचक सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न और उनके उत्तर बच्चा बन रहा गुस्सैल तो करें ये काम भारतीय इतिहास से जुड़े कुछ दिलचस्प प्रश्न और उत्तर रामायण से जुड़े कुछ दिलचस्प सवाल और उसके जवाब