नई दिल्ली. आयकर दिवस के मौके पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा करीब एक लाख लोगों को टैक्स के नोटिस भेजे गए हैं. इन लोगों के रिटर्न में गड़बड़ी रही है और ये नोटिस बिना किसी मतलब के नहीं भेजे गए हैं. पिछले साल और इस साल के आकंड़ों को देखा जाए तो विभाग से करदाताओं की संतुष्टि बढ़ी है.
वित्तमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले दिनों में टैक्स विभाग की तरफ से भेजे जाने वाले नोटिसों के मामले पारदर्शी और जिम्मेदार तरीके से तेजी के साथ काम किया जाएगा.
वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि नई टैक्स रिजीम को और आकर्षक बनाने के लिए 7.27 लाख तक कोई टैक्स नहीं रखा गया है और पुराने मामलों को खोलने पर भी सरकार का रवैया करदाता के हक में रहा है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अब तक चार करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए हैं. विभाग ने अब तक 80 लाख रिफंड जारी कर दिए हैं.