पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती भारत की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सुरक्षा बल बीएसएफ के डीजी और स्पेशल डीजी, दोनों को हटा दिया गया है। सरकार ने दोनों को तत्काल प्रभाव से उनके मूल कैडर में भेज दिया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी नितिन अग्रवाल को कार्यकाल के बीच में ही यहां से हटाकर उनके मूल राज्य कैडर केरल वापस भेजने का आदेश दिया गया है। वहीं, बीएसएफ के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को भी तत्काल प्रभाव से उनके मूल राज्य कैडर भेजने का आदेश जारी किया गया है।
पिछले साल जून में संभाला था पद
शुक्रवार को जारी किए गए दोनों अलग-अलग आदेशों में बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल के बारे में बताया गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने केरल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस और बीएसएफ के डीजी अग्रवाल को तुरंत प्रभाव से उनके मूल राज्य कैडर वापस भेजने का आदेश दिया जाता है। इस मामले में उन्हें समय से पहले उनके मूल राज्य कैडर में वापस भेजने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिया था। इस प्रस्ताव को समिति ने मंजूरी देते हुए उन्हें वापस केरल भेजने की मंजूरी दे दी। आईपीएस अग्रवाल ने पिछले साल जून में बीएसएफ के डीजी का कार्यभार संभाला था।