पाक को सता रहा एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर

नई दिल्ली. पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है. पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने कहा कि भारत एक और सर्जिकल स्ट्राइक करेगा.
पुंछ में बीते दिनों आतंकी हमलों में पांच जवानों की जान चली गई. इस घटना के बाद पाकिस्तान में चर्चाएं तेज हैं कि भारत इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने की तैयारी कर रहा है. पाक में हो रही ऐसी चर्चाओं पर अब्दुल बासित ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अब वे ऐसा करेंगे क्योंकि वे इस साल एससीओ की बैठक और जी20 की अध्यक्षता कर रहे हैं. उन्होंने संभावना जताई कि लेकिन अगले साल चुनावों के दौरान भारत फिर से ऐसा कर सकता है.
अब्दुल बासित का यह वीडियो पुंछ हमले के कुछ दिनों बाद सामने आया. बासित ने पुंछ में हुए भयानक कृत्य को सही ठहराने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि जिसने भी यह किया है, चाहे वह मुजाहिदीन हो या कोई भी, उन्होंने नागरिकों को नहीं बल्कि सेना को निशाना बनाया है. वे एक वैध संघर्ष में लगे हुए हैं. यदि आप एक आंदोलन कर रहे हैं और नागरिकों को नहीं सेना को निशाना बना रहे हैं तो अंतरराष्ट्रीय कानून इसकी अनुमति देता है.