दुनिया

9 बच्चों को साइकिल पर बैठाकर स्कूल ले जाता दिखा शख्स, लोग बोले- ‘दुनिया की जनसंख्या 8 अरब करने में इसका योगदान!’

दुनिया की जनसंख्या मंगलवार (15 नवंबर) को अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. दुनिया की जनसंख्या (World Population) आठ अरब के पार हो गई है. 2030 तक पृथ्वी पर जनसंख्या का ये आंकड़ा बढ़कर 850 करोड़, 2050 तक 970 करोड़ और 2100 तक 1040 करोड़ होने का अनुमान है. यूएन की रिपोर्ट में मानव की औसत आयु (Average Age) को लेकर दावा किया गया है कि वर्तमान में ये 72.8 वर्ष हो चुकी है, जो 1990 के मुकाबले 2019 तक नौ साल बढ़ी है.

वहीं रिपोर्ट में 2050 तक एक मनुष्य की औसतन आयु 77.2 वर्ष तक पहुंचने का अनुमान भी लगाया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले औसतन 5.4 वर्ष ज्यादा जीतीं हैं. महिलाओं की औसत आयु 73.4 साल और पुरुषों की औसत आयु 68.4 वर्ष आंकी गई है.

aamaadmi.in

संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी इस वार्षिक विश्व जनसंख्या संभावना रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वैश्विक जनसंख्या 1950 के बाद से अपनी सबसे धीमी दर से बढ़ रही है, जो 2020 में एक प्रतिशत से भी कम हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक जनसंख्या को 7 से 8 अरब तक बढ़ने में 12 साल लगे हैं, जबकि 2037 तक यह 9 अरब तक पहुंच जाएगी.

ट्विटर अकाउंट @JaikyYadav16 पर अक्सर अजबगजब वीडियोज (amazing videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो (kids going to school on cycle) शेयर किया गया है जो लोगों को हैरान भी कर रहा है और हंसा भी रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- “आज दुनिया की आबादी 8 अरब हो गई, इस उपलब्धि को हासिल करने में ऐसे इंसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है.” जब जनसंख्या बढ़ जाती है तो बेशक लोगों के पास संसाधनों की कमी हो जाती है. ऐसे में गरीबी भी बढ़ती है और लोगों को तंगी में ही गुजारा करना पड़ता है.

aamaadmi.in
https://twitter.com/JaikyYadav16/status/1592438950991626241?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1592438950991626241%7Ctwgr%5E410b725571fdda0cfada3d3648971b5968a3e705%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fajab-gajab%2Fviral-man-carrying-9-kids-on-one-cycle-to-school-funny-video-world-population-8-billion-ashas-4901899.html

इस वीडियो में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. एक शख्स साइकिल चला रहा है और उसके चारों तरफ करीब 9 बच्चे लदे हुए हैं. कोई पीछे साइकिल के कैरियर पर बैठा है तो कोई उसके कंधे पर टंगा है और कोई आगे डंडे पर बैठा है. यही नहीं, एक बच्चा तो साइकिल के अगले पहिये के ऊपर बने कवर पर बैठा दिख रहा है. उनके बैग आगे की तरफ टंगे हुए हैं. दृश्य देखकर लग रहा है कि शख्स या तो उन्हें स्कूल छोड़ने जा रहा है या फिर स्कूल से घर ले जा रहा है. इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि साइकिल चलाता शख्स ही उनका पिता है पर लोगों ने अंदाजा यही लगाया है! वीडियो के साथ कोई दक्षिण भारतीय भाषा में गाना एडिटिंग से जोड़ा गया है पर बच्चों और शख्स को देखकर लग रहा है कि ये वीडियो अफ्रीका के किसी देश का है.

वार्षिक विश्व जनसंख्या संभावना रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगले 27 सालों में दुनिया की आधी आबादी 8 देशों में रह रही होगी. इसका मतलब है कि इन आठ देशों में जनसंख्या दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक भारत, पाकिस्तान, कॉन्गो, मिस्र, इथियोपिया, नाइजीरिया, फिलीपींस और तंजानिया में दुनिया की 50 प्रतिशत आबादी निवास कर रही होगी. इसका मतलब है कि इन आठ देशों में अगले कुछ सालों में जनसंख्या का घनत्व सबसे ज्यादा रहने वाला है. 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2010 से 2021 के बीच दुनिया में सबसे ज्यादा पाकिस्तान (Pakistan) के नागरिकों ने देश छोड़कर दूसरे देशों में अपना ठिकाना बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 से 2021 के बीच करीब 1.65 करोड़ पाकिस्तानियों ने अपना देश छोड़कर दूसरे देशों की नागरिकता ली है. इस लिस्ट में भारत का दूसरा नंबर है, जहां 35 लाख लोग देश छोड़कर दूसरे देशों में बस गए. इसके बाद बांग्लादेश से 29 लाख, नेपाल से 16 लाख और श्रीलंका से 10 लाख नागरिकों ने देश छोड़कर दूसरे देश की नागरिकता हासिल की है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र