मानसून सत्र में गूंजा मणिपुर मे महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का मामला, कांग्रेस ने कहा प्रधानमंत्री की चुप्पी को देश कभी माफ नहीं करेगा …

मानसून सत्र में गूंजा महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का मामला, कांग्रेस ने कहा प्रधानमंत्री की चुप्पी को देश कभी माफ नहीं करेगा ...

न्यूज डेस्क :मानसून सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस, शिवसेना और वामदलों सहित सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद का कामकाज ठप कर पहले मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने की मांग की है। के पहले ही दिन कांग्रेस, शिवसेना और वामदलों सहित सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद का कामकाज ठप कर पहले मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने की मांग की है। बता दे की मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले क ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए. जिसमें दो महिलाओं को कपड़े उतारकर परेड करवाई गई। जिसे लेकर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तुरंत चर्चा की मांग की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन से पहल ट्विटर पर भी मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मणिपुर में इंसानियत मर गई है. मोदी सरकार और बीजेपी ने राज्य के नाजुक सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करके लोकतंत्र और कानून के शासन को भीड़तंत्र में बदल दिया है. नरेंद्र मोदी जी, भारत आपकी चुप्पी को कभी माफ नहीं करेगा. अगर आपकी सरकार में जरा सी भी शर्म बाकी है तो आपको संसद में मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए. साथ ही केंद्र और राज्य दोनों में अपनी दोहरी नाकामी के लिए दूसरों को दोष दिए बिना, देश को बताना चाहिए कि क्या हुआ. आपने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी छोड़ दी है. संकट की इस घड़ी में हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं.”

Related Articles

Back to top button