बेंगलुरु. भारत में तेजी से पैर पसर रहे सेवा उद्योग ने ऊंची छलांग लगते हुए पिछले 11 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जून महीने में मांग के मजबूत होने के सकारात्मक संकेतों और बढ़ती महंगाई की चिंताओं के बीच भी यह बढ़ोतरी हुई है। एक निजी सर्वेक्षण फर्म के सर्वे में ये बात सामने आई है।
क्या है सर्विस ग्रोथ का आंकड़ा
एस एंड पी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स ( S&P Global India Services Purchasing Managers) इंडेक्स जून में बढ़कर 59.2 हो गया, जो मई में 58.9 था। यह इसका उच्चतम स्तर है, जो अप्रैल 2011 के बाद सबसे अधिक है। बता दें कि सर्विस ग्रोथ का आंकड़ा लगातार 50 से ऊपर बना हुआ है। रॉयटर्स के एक पोल में इसमें 58.7 तक गिरावट की भविष्यवाणी की गई थी। मांग में तेज उछाल, बिक्री में होने वाली बढ़ोतरी और अनुकूल आर्थिक स्थितियों ने नए ऑर्डर के सब-इंडेक्स को ऊपर बनाए रखा।