चारधाम यात्रा में ऑफलाइन पंजीकरण का भी विकल्प रहेगा

देहरादून . चार धाम यात्रा में ऑफलाइन पंजीकरण का भी विकल्प रहेगा. बिना पंजीकरण चार धाम यात्रा को उत्तराखंड पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन सेंटर बढ़ाए जाएंगे. होटलों में भी पंजीकरण की सुविधा रहेगी. ताकि श्रद्धालुओं को पंजीकरण में दिक्कत पेश न आए.
चार धाम यात्रा में कई श्रद्धालुओं ने बिना पंजीकरण के ही होटल, होम स्टे की बुकिंग करा ली थी. ऐसे में इन श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे श्रद्धालुओं के लिए भी दर्शन की सुविधा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. अब चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन पंजीकरण का भी विकल्प रहेगा. इसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य स्थानों पर ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे. पुराने केंद्रों के साथ ही नए ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र भी बढ़ाए जाएंगे. होटलों को भी पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी.
डीएम के पास भी रहेगा कोटा चारों धामों में आपात परिस्थिति के लिए स्थानीय जिलाधिकारी के पास भी अतिरिक्त कोटा रहेगा. इसका इस्तेमाल डीएम बिना पंजीकरण पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष परिस्थिति में कर सकेंगे. कितने श्रद्धालुओं को स्पेशल कोटे के तहत दर्शन करा सकेंगे, ये मौके की स्थिति को ध्यान में रखकर डीएम तय कर सकेंगे.