जम्मू-कश्मीर। जानवरों में लंपी वायरस का कहर अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर कई जगहों पर बुनियादी कदम उठाए जा रहे हैं. इसे लेकर राज्यों से लेकर केंद्र सरकार तक एक्शन मोड में हैं. ऐसे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लंपी वायरस के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों से गोवंश पशुओं के आयात पर गुरुवार को 25 अक्टूबर तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.
पशुओं के आयात पर रोक
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने जम्मू कश्मीर और देश के अन्य राज्यों में पशुओं में लंपी त्वचा रोग (एलएसडी) फैलने के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आयात पर और उनके प्रदेश के जिलों में ही आने-जाने पर रोक लगाई गई है.
पुलिस करेगी समीक्षा
उन्होंने बताया कि फैसला एहतियातन लिया गया है. प्रवक्ता ने यह भी बताया कि स्थिति के अनुसार फैसले की समीक्षा की जाएगी.
जानवरों के लिए खतरनाक साबित हो रहा लंपी वायरस
एक्सपर्ट्स के मुताबिक लंपी एक वायरल डिजीज है, जो संक्रमित पशुओं से अन्य पशुओं में बेहद तेजी से फैलती है. लंपी वायरस खून चूसने वाले कीड़ों, मच्छर की कुछ प्रजातियों और पशुओं के कीड़ों के काटने से फैलता है.