खेल

इस दिग्गज गेंदबाज को मिली भारतीय टीम के बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी

इस दिग्गज गेंदबाज को मिली भारतीय टीम के बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी

भारतीय टीम के अमेरिका में टी20 विश्व कप जीतने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल ख़त्म हो गया और भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम की बागडोर संभाली। इसके बाद अभिषेक नायर को बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई। वहीं राहुल द्रविड़ के वक्त फील्डिंग कोच के रूप में कार्यरत टी दिलीप को यथावत रखा गया। बीच खबर आ ही है कि टीम के नए बॉलिंग कोच का एलान हो गया है।

बता दें कि दिग्गज साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कोचिंग कर चुके मोर्ने मोर्कल को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है और उनका अनुबंध 1 सितंबर से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की थी। दोनों ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ में काम किया है। ऐसे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है और अब उनकी नियुक्ति हो गई है।

पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं मोर्कल
गौरतलब है कि इससे पहले मोर्कल पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं। अब मैन इन ब्लू टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। अब भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ पूरा हो गया है। हालांकि अभी बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक ऐलान का इंतजार किया जा रहा है, जो जल्द होने की संभावना है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
अंगूठे से क्यों दिया जाता है पितरों को तर्पण? पितृ पक्ष में की ये गलती, तो होगा भारी नुकसान सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर