
आवास ऋण लेने वाले ग्राहकों को अब ईएमआई अधिक चुकानी पड़ेगी. देश के तीन प्रमुख बैंकों आईसीआईसीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन समेत सभी तरह के कर्ज पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई ब्याज दरें 1 अगस्त 2023 से प्रभावी हो गई हैं.
तीनों बैंकों ने सभी ऋण के लिए सीमांत लागत आधारित उधार दर (एमसीएलआर) में बदलाव किया है. एमसीएलआर वह मूल न्यूनतम दर होती है, जिसके आधार पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं. विभिन्न प्रकार के लोन की ब्याज दरों को तय करने के उद्देश्य से आरबीआई ने 2016 में एमसीएलआर की स्थापना की थी. इसमें यदि बैंक किसी भी तरह का बदलाव करता है तो लोन की लागत यानी ब्याज दर भी प्रभावित होती है.