दिल्ली एयरपोर्ट पर 24 घंटे में तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली . दिल्ली एयरपोर्ट पर 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें से दो महिला यात्रियों की मौत विमान में सफर के दौरान हुई, जबकि एक लोडर की मौत एयरपोर्ट पर हुई. इन तीनों की मौत का कारण प्राथमिक जांच में दिल का दौरा पड़ना बताया गया है.
पुलिस ने एक महिला यात्री एवं लोडर का पोस्टमार्टम भी करवाया है. एयरपोर्ट पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पहले मामले में पंजाब की रहने वाली 48 वर्षीय इंद्रजीत कौर कनाडा से दिल्ली आ रही थी. एयर इंडिया के विमान में सवार होने के बाद रास्ते में उनकी मौत हो गई. दिल्ली एयरपोर्ट पर इसकी जानकारी मिली तो विमान के कर्मचारियों द्वारा पुलिस दिल्ली को इसकी सूचना दी गई. महिला को लेने के लिए एयरपोर्ट पर उनके पति पहुंचे हुए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मौत के स्पष्ट कारणों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
दूसरे मामले में इराक की रहने वाली 65 वर्षीय महिला इराक एयरलाइंस से दिल्ली आ रही थी. मेडिकल वीजा पर महिला यहां उपचार करवाने आ रही थी. टर्की में उसका दिल का इलाज भी चल रहा था. रास्ते में विमान के भीतर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. दिल्ली एयरपोर्ट पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया. उनके परिजनों ने महिला के उपचार से संबंधित दस्तावेज पेश किए जिसके बाद शव परिवार को सौंप दिया गया. तीसरे मामले में एयरपोर्ट के कार्गों में कार्यरत लोडर 45 वर्षीय सतीश सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.