
ओडिशा पुलिस ने बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है. पुलिस की ओर कहा गया, ‘यह देखने में आया है कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स शरारतपूर्ण तरीके से इस दर्दनाक ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’ पुलिस की ओर से रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए. इसमें कहा गया कि जीआरपी, ओडिशा की ओर से दुर्घटना के कारणों व अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने कहा, ‘हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे इस तरह के झूठे और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट शेयर करने से बचें. अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’ कोलकाता से 250 किलोमीटर दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर उत्तर में बालासोर के पास बाहानगा बाजार स्टेशन पर यह हादसा हुआ. शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी.
हादसे वाली जगह पर मस्जिद होने का दावा
पुलिस की ओर से यह अपील ऐसे समय की गई है जब ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें और वीडियो गलत तरीके से शेयर किए जा रहे हैं. कुछ लोग इस हादसे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. इनकी ओर से दावा किया जा रहा है कि कि दुर्घटना स्थल के पास एक मस्जिद थी.