ट्विन टावर : आईआईटी-चेन्नई की टीम लगाएगी कंपन मापने का यंत्र

नोएडा, 25 अगस्त  ट्विन टावर को ढहाने की आखिरी तारीख करीब आ रही है. उसके साथ ही साथ सुरक्षा मानकों और तैयारियों की समीक्षा भी हो रही है. आईआईटी-चेन्नई की टीम ट्विन टावर के आसपास कंपन मापने के लिए गुरुवार को यंत्र लगाएगी. इससे यह पता चलेगा कि अंतिम ब्लास्ट के दौरान कितना कंपन हुआ. एडिफिस इंजीनियरिंग के मुताबिक, पहले से किए गए विश्लेषण के मुताबिक ब्लास्ट के बाद इतना कंपन नहीं होगा, जिससे टावरों को कोई खतरा महसूस हो. ट्विन टावर रविवार को ढहा दिया जाएगा. गुरुवार को इस संबंध में अंतिम बैठक होगी, इसमें सभी स्टेकहोल्डर शामिल होंगे. सीबीआरआई की टीम भी आज ट्विन टावर का मुआयना करेगी. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु महेश्वरी आज ट्विन टावर का निरीक्षण करेंगी और उनके साथ एक बैठक आयोजित की जा रही है. इसमें एडिफिस इंजीनियरिंग, सुपरटेक, सीबीआरआई, पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, ब्लास्ट एक्सपोर्ट, आरडब्लूए आदि के सदस्य मौजूद रहेंगे. यह बैठक तैयारियों की अंतिम समीक्षा के रूप में होगी. इस बैठक में विशेषकर आसपास रह रहे निवासियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button