खास खबर
घाटी में घुसपैठ की कोशिश करते दो आतंकवादी ढेर

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नौशेरा सेक्टर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को घुसपैठ करने का प्रयास किया गया. इलाके में तलाश अभियान जारी है. विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.प्रवक्ता ने कहा,‘जहां घुसपैठ की कोशिश की गई वहां सेना का अभियान जारी है. इस तलाश अभियान के दौरान ही दो घुसपैठियों के शव बरामद हुए.’ उन्होंने बताया कि इलाके में अब भी तलाश अभियान जारी है.अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने सीमा पार से अंधेरे की आड़ में नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की.