कैनबरा. उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के मेलेविल द्वीप पर रविवार को अमेरिकी मरीन कोर का एक विमान बहुराष्ट्रीय प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन नौसैनिकों की मौत हो गई तथा 23 अन्य घायल हो गए.
नौसेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, घायलों में पांच सैनिकों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए डार्विन शहर ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, बेल बोइंग वी-22 ऑस्प्रे टिल्ट्रोटर विमान स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि एक्सरसाइज प्रीडेटर्स रन के दौरान बेल बोइंग वी-22 ऑस्प्रे टिल्ट्रोटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, फिलीपीन और पूर्वी तिमोर की सेनाएं भाग ले रही हैं.