समुद्र में 27 हजार मील की यात्रा करेगी उत्तराखंड की बेटी

देहरादून. भारतीय नौसेना की नौका तारिणी के जरिये साढ़े आठ महीने समुद्र में मुश्किलभरी मंजिल तय करने वाली उत्तराखंड की पायल गुप्ता अब नई चुनौतीपूर्ण समुद्री यात्रा के लिए तैयार हैं. ऐसी यात्रा जिसमें उन्हें अपनी टीम की 12 अन्य महिलाओं के साथ छह महीने समुद्र में न सिर्फ मुश्किल हालात से संघर्ष करना होगा, बल्कि प्रतिस्पर्धा को जीतने का जज्बा भी दिखाना होगा.

ओशन ग्लोब रेस के लिए उनकी मेडेन फैक्टर टीम में 13 महिलाएं शामिल हैं. यह रेस 10 सितंबर को साउथम्प्टेन से शुरू होगी. पायल गुप्ता ओशन ग्लोब रेस के लिए विदेश में अपने दल के साथ तैयारियों में जुटी हैं. भारतीय नौसेना की अफसर पायल गुप्ता इस सफर में समुद्र पर 27 हजार मील की दूरी तय करेंगी.

254 दिनों में पूरा किया था दुनिया का चक्कर पायल गुप्ता ने इससे पहले भारतीय नौसेना की पांच अन्य महिला सदस्यों के साथ स्वदेश निर्मित पाल नौका तारिणी पर 254 दिनों में 40 हजार समुद्री मील की दूरी तय कर दुनिया का चक्कर लगाने का रिकार्ड कायम किया था. इसके लिए पायल को नौसेना मेडल मिला. पायल गुप्ता देहरादून के रेसकोर्स की रहने वाली हैं.

पायल के साथ मुंबई की धन्या भी शामिल

33 वर्षीय पायल के साथ भारत की 42 वर्षीय धान्या पिलो भी समुद्र में मुश्किलभरी मंजिल तय करने वाली इस मिशन में साथ रहेंगी. धन्या फिल्म निर्माता, डिजाइनर और नाविक हैं. वह मुंबई की रहने वाली हैं. इसके अलावा 26 वर्षीय हीथर थॉसम एवं 36 वर्षीय रिचेल बर्गेस (अमेरिका), 25 वर्षीय विलो ब्लैंड (यूके), 18 वर्षीय लाना कूम्स (प्यूर्टो रिको/यूएसए), 30 वर्षीय अमी हॉपकिंस (यूके), 25 वर्षीय वुइसील जैका (दक्षिण अफ्रीका), 22 वर्षीय जुनेला किंग (एंटीगुआ), 28 वर्षीय मौली लैम्बर्ट लैपोइनटे (इटली), 26 वर्षीय केट लेडगार्ड (यूके), 28 वर्षीय नजीबा नूरी (अफगानिस्तान), 22 वर्षीय फ्लेविया ओनोर (इटली) टीम का हिस्सा हैं. ओशन ग्लोब रेस की शुरुआत 1973 में हुई थी. यह रेस की 50वीं वर्षगांठ भी है. सामान्य रेट्रो नौका पर छह माह समुद्र में बिताना खास चुनौतीपूर्ण है.

10 सितंबर से 13 युवतियों की टीम साउथम्प्टेन से शुरू करेगी ओशन ग्लोब रेस, अप्रैल 2024 में पूरी होगी रेस

 

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button