छत्तीसगढ़ सिविल सर्विसेस महिला हॉकी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रायपुर पहुंची खिलाड़ियों का संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया स्वागत

रायपुर. मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस महिला हॉकी टीम ने मेजबान भोपाल की टीम को हॉकी टूर्नामेंट में 12-0 से हराया छत्तीसगढ़ ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया.

  रायपुर पहुंचते ही टीम ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय से सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर विकास उपाध्याय जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को जीत की बधाईयाँ दी. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को मेरा प्रणाम है कि नौकरी और घर परिवार चलाते हुए भी खेल के लिए समय निकालकर हमारे राष्ट्रीय खेल हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतना छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का विषय है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय जी द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई.

Aamaadmi Patrika

 छत्तीसगढ़ हॉकी की फॉरवर्ड टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही मिनट में गोल कर अपना आत्मविश्वास बढ़ा दिया तुलसी साहू ने चार गोल, मोनिका वैरागडे ने तीन गोल, माया यादव ने दो गोल, सविता चंद्राकर ने दो गोल और एक गोल अंजुम रहमान द्वारा किया गया. मोनिका वैरागड़े को छत्तीसगढ़ से बेस्ट खिलाड़ी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. टीम की बैक एंड हाफ पोजिशन खेल रहे खिलाड़ी भावना गुप्ता हर्षा साहू चेतना ध्रुव संजू साहू सुमन शारदा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भोपाल टीम को गोलपोस्ट तक आने का मौका ही नही दिया गोलकीपर श्वेता शिंदे बहुत अच्छा डिफेंस किया.

 छत्तीसगढ़ महिला हॉकी टीम मेंबर में तुलसी साहू, मोनिका बैरागढ़, भावना गुप्ता, अंजुम रहमान, माया यादव, हर्षा साहू, चेतना ध्रुव, रीठा साहू सविता चंद्राकर शारदा मंडावी संजू साहू सुमन यादव, श्वेता शिंदे, चंद्रवती मीरे, अनुपमा मेश्राम, यामिनीश शुक्ला एवं अंजलि बहाड़ (मैनेजर) आदि खिलाड़ी शामिल रहे.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button