खेलराष्ट्र

Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे विराट-रोहित, जानें क्या है शेड्यूल

Duleep Trophy 2024: पिछले दिनों ही bcci ने इसका एलान किया था कि दिलीप ट्रॉफी के साथ भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 की शुरुआत

Duleep Trophy 2024: पिछले दिनों ही bcci ने इसका एलान किया था कि दिलीप ट्रॉफी के साथ भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 की शुरुआत होगी.

5 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. वहीं दिलीप ट्रॉफी का अंतिम मैच 19 सितंबर से खेला जाना है.लेकिन इस बार दिलीप ट्रॉफी बेहद खास रहने वाला है. दरअसल, इस सीजन में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. टूर्नामेंट में 4 टीमें उतरेंगी, जिसका नाम है टीम-ए, बी, सी और डी।

दिलीप ट्रॉफी का फॉर्मेट 4 दिवसीय रहेगा, यानि की मुकाबले 4 दिनों के लिए होंगे. सीजन का पहला मैच टीम-ए और टीम-बी के बीच 5 सितंबर से अनंतपुर होगा. वहीं, इसी दिन टीम-सी और टीम-डी भी भिड़ेंगी.

जिसके बाद टीम-ए और टीम-डी के बीच 12 सितंबर से मुकाबला होगा. फिर इसी दिन टीम-बी और टीम-सी आमने-सामने होंगी.

aamaadmi.in

जबकि टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला टीम-बी और टीम-डी के बीच कराया जायेगा, साथ ही आठवां मुकाबला टीम-ए और टीम-सी के बीच खेला जाना है. अनंतपुर में ही इस टूर्नामेंट के सारे मुकाबले खेले जाएंगे.

दरअसल, अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी से जैसे घरेलू टूर्नामेंट से किनारा करते रहे हैं, लेकिन इस बार दोनों दिग्गज इसमें खेलने उतरेंगे. ऐसा भी कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की अच्छे से तैयारी करने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?