दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर सुबह करीब 5 बजे छत का एक हिस्सा गिरने से हुआ हादसा. इस हादसे में एक खंबा टूट कर एक गाड़ी पर जा गिरा. मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के बाद मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया है.
दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई. मौके पर 3 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं.’