दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली। बारिश होने से उमस और पसीने से बेहाल लोगों को राहत मिली है। बीते दिनों से न के बराबर बारिश नहीं होने के कारण तापमान में भी लगातार इजाफा हो रहा था।
बुधवार सुबह से ही आसमान में बादलों की लुकाछिपी जारी थी। शाम होते-होते अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई, मौसम सुहाना होने से लोग बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। वहीं कुछ देर की ही बारिश में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव से लोग हलाकान हैं। लोग जहां-तहां फंस गए हैं।
मौसम विभाग ने बीते मंगलवार को ही अगले तीन दिन अच्छी बारिश होने की संभावना जताई थी। साथ ही कहा था कि इससे अधिकतम से लेकर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। पूर्वानुमान सच साबित हुआ भी। विभाग ने 31 जुलाई के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि एक व दो अगस्त को यलो अलर्ट है। इस दौरान तापमान में गिरावट हो जाएगी।
4 1 minute read