दुनियाबड़ी खबरें

WHO ने अल शिफा अस्पताल को डेथ जोन घोषित किया

गाजा पट्टी . विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गाजा के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल को डेथ जोन घोषित किया. वहां के हालात को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने ऐसा कहा. एजेंसी की टीम ने रविवार को यहां का दौरा किया था.

अस्पताल के मुख्य द्वार पर सामूहिक कब्र विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बयान में कहा कि उसकी टीमें जो अल शिफा अस्पताल में तैनात हैं, उन्होंने अस्पताल के गेट पर सामूहिक कब्रें देखी हैं और 80 से ज्यादा लोगों को यहां दफनाया गया है. एजेंसी ने अस्पताल और उसके आसपास के क्षेत्र को देखते हुए यहां युद्धविराम की अपील की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि उसकी टीम अल शिफा अस्पताल के 25 स्टाफ कर्मचारियों, 300 मरीजों जिनमें गंभीर रूप से बीमार 32 बच्चे भी शामिल हैं, उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यहां फंसे मरीजों को जल्द से जल्द निकाल लिया जाएगा. बता दें कि डेथ जोन ऐसे क्षेत्र को कहा जाता है जहां जीवन की संभावना बेहद कम होती है.

सेना के अधिकारी इजरायली सेना के साथ समन्वय करके मरीजों और स्टाफ को निकालने के लिए सुरक्षित रास्ता बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं. इन मरीजों को अगले 24 से 72 घंटे में निकाल लिया जाएगा. इसके लिए डब्ल्यूएचओ, ओसीएचए, यूएनडीएसएस, यूएनआरडब्लूए की संयुक्त टीम इस काम में जुटी है.

एजेंसी ने बताया कि छह सप्ताह की लड़ाई के कारण गाजा पट्टी के अंदर लगभग 16 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. इजरायली सेना का कहना है कि हमास अस्पताल को कमांड सेंटर के तौर पर उपयोग करता है. हालांकि यहां तैनात चिकित्सकों और हमास ने इन आरोपों का खंडन किया है.

aamaadmi.in

दो स्कूलों पर हुए हमले में मारे गए 200 लोग

खान यूनुस. हमास ने दावा किया कि शनिवार को उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर के दो स्कूलों पर हुए हमलों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए या घायल हुए. हालांकि अब तक इजरायल ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन के प्रमुख वोल्कर तुर्क ने कहा कि हाल के दिनों में गाजा में हिंसा का स्तर अकल्पनीय है.

32 की हालत गंभीर

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अनुमानित समय पूर्व जन्मे 30 बच्चों को शिफा अस्पताल से निकाला गया है और उन्हें मिस्र के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र की टीम ने अल शिफा अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा कि यहां भर्ती 32 बच्चों की हालत बेहद गंभीर है.

सैन्य अभियान के दौरान तीन सैनिकों की मौत

इजरायली सेना ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि गाजा में सैन्य अभियान के दौरान उसके तीन और सैनिक शहीद हो गए. जिन्हें मिलाकर अब तब 62 सैनिक मारे जा चुके हैं.

अमेरिका ने किया खंडन

अमेरिका ने उस दावे का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि गाजा को अधिक ईंधन और मानवीय सहायता तभी मिलेगी जब वह अधिक बंधकों को रिहा करेगा. अमेरिका ने कहा कि हम बंधकों की रिहाई के समझौते के करीब हैं.

हमास-सेना में संघर्ष

जबालिया के शरणार्थी शिविर में रविवार को हमास आतंकियों की तलाश में घुसने की कोशिश के दौरान आतंकियों और सेना में संघर्ष हुआ. वहीं, हमले में 11 लोग मारे गए. उत्तरी गाजा में भी हमलों में दो पत्रकारों के भी मरने की खबर है.

दो फलस्तीनी मारे गए

वेस्ट बैंक में इजरायली सेना के छापे के दौरान रविवार को कम से कम दो फलस्तीनी मारे गए. अंतरराष्ट्रीय एजेंसी रेड क्रिसेंट ने कहा कि इजरायली सेना ने यहां रात भर हमले किए, वहीं पांच ऑपरेशन को अंजाम दिया.

 

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
राणा दग्गुबाती और एटली ने की पुष्पा 2 की जमकर तारीफ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ दिखे महाकुम्भ स्नान का क्या है महत्व ? Pushpa 2 की प्रीमियर के दौरान भगदड़ ,महिला की मौत