अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अध्यक्षता में राजधानी रायपुर स्थित बीटीआई मैदान शंकर नगर में श्रम सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के सभी मंत्री, श्रम कल्याण मंडलों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा श्रमिकों को हितग्राही मूलक योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। जिसमें करीब 12 हजार श्रमिक हितग्राहियों को 10 करोड़ रूपए की राशि से लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक वितरण कर लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथियों का सामूहिक बोरे-बासी भोज कार्यक्रम का आयोजन होगा। श्रम सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के श्रमिक शामिल होंगे।
36 1 minute read