पहलवानों ने , बृजभूषण का नार्को टेस्ट कराने की मांग की

नई दिल्ली . भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर पहलवानों का धरना 18वें दिन भी जारी रहा. पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में बृजभूषण और आरोप लगाने वाली सात लड़कियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है.
साक्षी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती देती हूं. हम भी परीक्षण कराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने जंतर-मंतर पर संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि, सच को सामने आने दीजिए, कौन दोषी है और कौन नहीं.’
उन्होंने कहा, अगर हम झूठ बोल रहे हैं तो नार्को टेस्ट करा लें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जो भी गलत हो उसको उसी दिन फांसी दे दी जाए. पहलवान बोले, अगर हम यह लड़ाई जीत गए, तो 50 साल आगे तक अपनी बेटियों को संदेश देंगे. अगर हार गए तो बेटियां 50 साल पीछे चली जाएंगी. पहलवानों ने गुरुवार को देशवासियों से काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया.
फंड की जांच हो विनेश फोगाट ने उद्योगपति रतन टाटा का नाम लेते हुए कहा कि वह पांच साल से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और ओलंपिक में सहयोग के लिए फंड दे रहे हैं. वह खिलाड़ियों तक पहुंचा या नहीं. इसकी जांच करनी चाहिए.
एफआईआर पर अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में दर्ज प्राथमिकियों पर राउज एवेन्यू अदालत ने बुधवार को दिल्ली पुलिस से स्थिति रिपोर्ट मांगी. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल की अदालत ने पहलवानों की याचिका पर पुलिस को नोटिस जारी किया है.