Raipur News: रायपुर. 16 वर्षों से किडनी की बीमारी से परेशान राजधानी के एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. व्यक्ति ने एक दिन पहले फेसबुक में लिखा था कि वह आत्महत्या कर लेगा. दूसरे दिन गोगांव रेलवे क्रॉसिंग में उसकी लाश मिली. परिजनों को घटना की जानकारी तब मिली जब थाने से सूचना दी गई. इस मामले ने रायपुर पुलिस के सोशल मीडिया पर नजर रखने के दावों की पोल खोल दी है.
सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा निवासी सुधीर लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. वे डायलिसिस पर निर्भर थे. बताया जा रहा है कि किडनी की परेशानियों से जूझ रहे सुधीर को एक माह पहले और भी बीमारियों ने घेर लिया. वे भारी तनाव का सामना कर रहे थे. इसी बीच सोमवार को फेसबुक पर उनका एक पोस्ट आया. इसमें उन्होंने आत्महत्या कर लेने की बात कही. बताया जा रहा है कि परिचितों ने समझाया भी. मंगलवार को सरस्वती नगर थाना से परिजनों को फोन आया कि गोगांव रेलवे क्रॉसिंग के पास सुधीर की लाश मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
737 1 minute read