
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने राज्य में चल रहे आम आदमी क्लीनिक (AAC) का नाम बदलने और मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीरें हटाने का फैसला किया है। यह कदम केंद्र सरकार के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत फंडिंग को लेकर हुए समझौते का हिस्सा है, जिससे फंडिंग विवाद सुलझ सके।
राज्य में 1,000 से अधिक आम आदमी क्लीनिक हैं, और कुछ में यह बदलाव पहले से लागू हो चुका है।
केंद्र और पंजाब सरकार के बीच विवाद क्या है?
AAP सरकार ने पंजाब में आम आदमी क्लीनिक शुरू किए हैं, जिनमें से कुछ क्लीनिक आयुष्मान भारत और NHM के तहत आते हैं। इनमें केंद्र सरकार की सहमति वाला रंग और चिन्ह हटाकर मुख्यमंत्री मान की तस्वीर लगाई गई थी। इससे नाराज होकर केंद्र सरकार ने 2023 में फंडिंग रोक दी थी। अब, सहमति के बाद, पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री की तस्वीर हटाने और फंडिंग फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है।
राज्य सरकार का बयान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य के अपने फंड से संचालित क्लीनिक आम आदमी क्लीनिक के रूप में ही रहेंगे। लेकिन NHM फंड से चलने वाले क्लीनिकों में आयुष्मान भारत के साथ सह-ब्रांडिंग की जाएगी। NHM द्वारा वित्तपोषित 870 क्लीनिकों पर ही यह बदलाव लागू होगा।