
व्यापार भविष्य: माघ शुक्ल दशमीं को रोहिणी नक्षत्र के प्रभाव से लाल रंग की वस्तुओं में तेजी होगी. किन्तु आज मंदी रहने पर गेहूं, चना में तेजी का रूख बना रहेगा. तिलहन में तेजी का योग है. सफेद रंग की वस्तुओं में अचानक तेजी होगी. भाग्यांक 5719 है.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य, हंसमुख, मिलनसार, दयालु तथा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होगा. नौकरी या पैतृक कार्य में संलग्नता रहेगी. परिश्रमी होगा. मनोरंजन यात्रा में विशेष रूचि रहेगी. पिता का भक्त होगा.
मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
शुक्र ता. 07 संत भाकरे जी महाराज जयंती,
मेष- महत्वपूर्ण योजना को पूरा करने काप्रयास करें. कारोबारी यात्रा सुखद रहेगी. आर्थिक लाभ का योग है. कामकाजी महिलाओं को कार्य अधिक करना पडे़गा.
वृषभ- पूर्व योजना के बिना शुरू किये गये कार्यों में असफलता का मुँह देखना पड़ेगा. अनावश्यक कार्यों में समय खर्च होगा. मन में उत्साह दायित्वों की पूर्ति होगी.
मिथुन- कोर्ट कचहरी में चल रहे मामले और उलझ सकते हैं. धैर्य से काम लें. किसी व्यक्ति के द्वारा अपमान का शिकार होना पड़ सकता है, कार्यों में रूचि रहेगी.
कर्क- किसी बात को लेकर तनाव रहेगा. विरोधी वर्ग नुकसान पहुंचाने का भरसक प्रयास करेगा. किसी व्यक्ति की सलाह लेना हितकर रहेगा. नियोजित कार्य की रूपरेखा पर विचार विमर्श होगा.
सिंह- आप सभी प्रकार की समस्याओं से उबरने में सफल रहेगें. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.परिश्रम सार्थक होगा.अधिकारियों के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या- पारिवारिक मामलों का समाधान होगा. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने में सफफलता मिलेगी. व्यापार व्यवसाय में सावधानी रखें. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी.
तुला- नए निवेश लाभदायी रहेगें. मेहनत का फल मिलने लगेगा. शारीरिक कष्ट तथा मानसिक परेशानियों का समाधान होगा. व्यक्तित्व का विकास होगा.
वृश्चिक- तरक्की की सम्भावना बनेगी. शत्रु आपसे भयभीत होंगे. कोर्ट कचहरी के कार्यों में विलम्ब होगा. सुख शांति में कमी होगी. मांगलिक कार्य बनेंगें.
धनु- कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. आकस्मिक योजनाओं से अच्छा लाभ होगा. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. कुछ नये कार्यों में परेशानी हो सकती है.
मकर- कठोर परिश्रम करके विपरीत स्थिति को अनुकूल बना सकते हैं. स्वयं से कोई भूल होगी. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. लाभप्रद अवसरों की प्राप्ति होगी.
कुम्भ- गलत तरीके से धन कमाने का प्रयास नुकसानदायक रहेगा. कारोबारी यात्रा सुखद रहेगी. व्यापार व्यवसाय में पंूजी लगाने में पूर्ण सावधानी रखें.
मीन- व्यापरिक क्षेत्र में लोग अड़चन पैदा करने की कोशिश करेंगे. कुटुम्बियों के कार्यों को करने में व्यस्तता रहेगी. मन में उत्साह बना रहेगा. प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.