
मेष : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा- मुश्किल हट सकती है।
वृष: अदालत के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरुआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा बरामद हो सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन: बड़े लोग आपकी आशा पर पूरा उतरेंगे, कामकाजी मामलों में कदम बढ़त की तरफ, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
कर्क : ठेेकेदारी तथा सप्लाई का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, हर फ्रंट पर कामयाबी तथा बेहतरी होगी।
सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगा, शुभ कामों में ध्यान, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कन्या : सितारा उलझनों, झमेलों वाला, इसलिए किसी बने-बनाए काम के बिगड़ने की आशा हो सकती है, सावधानी रखें।
तुला: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी लाभ देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।
वृश्चिक : सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर मेहरबान तथा साफ्ट रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।
धनु : कामकाजी दशा बेहतर, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर सीढ़ियां उतरते-चढ़ते या बाथरूम में ध्यान रखें कि पांव न फिसल जाए।
मकर : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, वैसे अर्थ दशा भी ठीक-ठाक।
कुम्भ :अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर परेशानी रहेगी।
मीन: शत्रु उभर-सिमट कर आपके लिए मुश्किलें पैदा करने के लिए यत्नशील रह सकते हैं, इसलिए उनसे फासला रखना सही रहेगा।