टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह को नए सुनहरा कीर्तिमान बनाने का मौका

अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की अहम कड़ी हैं और उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। इंग्लैंड दौरे पर वह टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यहां खेलकर अर्शदीप T20I क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं।
अर्शदीप के पास सुनहरा कीर्तिमान बनाने का मौका
अर्शदीप सिंह एक विकेट लेते ही T20I क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे। अभी तक T20I क्रिकेट में कोई भी भारतीय 100 विकेट नहीं ले पाया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए T20I क्रिकेट में 2022 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही अहम मौकों पर टीम के लिए नायक साबित हुए हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 63 T20I मैचों में कुल 99 विकेट अपने नाम किए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में की थी दमदार गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह ने अपने T20I करियर की शुरुआत मेडन ओवर फेंक कर की थी। वह डेथ ओवर्स में कातिलाना गेंदबाजी करते हैं और उनके पास यॉर्कर फेंकने की गजब कला मौजूद है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 17 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम रोल प्ले किया था।