एशिया कप 2025: हार्दिक पांड्या के पास बनेगा नंबर-1 गेंदबाज बनने का मौका, सिर्फ 3 विकेट की दरकार

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है और इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास इस बार एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है। हार्दिक सिर्फ 3 विकेट लेकर टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
फिलहाल यह रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है, जिन्होंने 6 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। दूसरे नंबर पर 12 विकेट के साथ UAE के अमजद जावेद हैं, लेकिन उनके संन्यास लेने के कारण वह अब रेस से बाहर हैं। तीसरे स्थान पर UAE के मोहम्मद नवीद हैं, जिन्होंने 11 विकेट लिए हैं, जबकि चौथे और पांचवें स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और भारत के हार्दिक पांड्या हैं।
दोनों के नाम अब तक 11-11 विकेट दर्ज हैं, यानी भुवनेश्वर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इन्हें सिर्फ 3 विकेट की जरूरत है। ऐसे में एशिया कप 2025 में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन क्रिकेट फैंस के लिए खास दिलचस्पी का विषय रहेगा।