
ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट की तगड़ी जंग बस शुरू होने वाली है, और अब सिर्फ कुछ ही दिन का इंतजार बाकी है! 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद, यह सिलसिला एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी तक चलेगा, जहां 3 जनवरी को आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। इस रोमांचक सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।
टीम इंडिया का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतना है। पहले 2018-19 और फिर 2020-21 में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। 2014 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है, और अब भारतीय टीम का इरादा इस रिकॉर्ड को कायम रखने का है। वहीं, पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय खिलाड़ियों की शानदार तस्वीरों और विज्ञापनों से भरपूर कवरेज दिया है।
अखबारों में क्या हो रहा है?
ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने भारतीय फैंस को लुभाने के लिए हिंदी और पंजाबी में भी हेडिंग डाली है। ‘द डेली टेलीग्राफ’ ने विराट कोहली की बड़ी तस्वीर छापी है और लिखा है, “युगों की लड़ाई!” वहीं, यशस्वी जायसवाल को लेकर उन्होंने लिखा, “द न्यू किंग” (नया राजा)। यह भारतीय क्रिकेट का दमखम दिखाने वाली सुर्खियां हैं!
यशस्वी जायसवाल का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है, और वह बेहतरीन फॉर्म में हैं, कंगारूओं के खिलाफ रन बनाने के लिए तैयार हैं। वहीं, विराट कोहली पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में शानदार है। पिछले 10 पारियों में उन्होंने 21.3 के औसत से सिर्फ 192 रन बनाए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके नाम 8 शतक हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड
विराट ने 2011 से लेकर अब तक कंगारूओं के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले हैं और उनका औसत 47.48 का रहा है, जिसमें 2042 रन और 8 शतक शामिल हैं। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में उनके 13 टेस्ट मैचों में से 6 शतक ऑस्ट्रेलिया के ही मैदान पर आए हैं! ऐसे में कंगारूओं के खिलाफ कोहली का वर्चस्व साफ नजर आता है।