
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप-2025 की विजयी शुरुआत की है और शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में चीन को 4-3 से हरा दिया। मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी क्वार्टर में स्कोरलाइन बराबरी पर थी। तभी हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए भारत को आगे किया और उनका ये गोल विजयी गोल साबित हुआ।
पूल-ए के मैच में दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। हाफ टाइम तक टीम इंडिया 2-1 से आगे थी। इसके बाद चीन ने वापसी की और तीसरे क्वार्टर में दो गोल करते हुए स्कोर 3-3 कर लिया था। सभी की नजरें चौथे क्वार्टर पर थीं। चौथे क्वार्टर में तीन मिनट ही हुए थे कि भारत को लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले और एक को हरमनप्रीत ने भुना भारत को आगे कर दिया।