IPL के बाद इस खास टी20 लीग में हुई सुरेश रैना की एंट्री
IPL के बाद इस खास टी20 लीग में हुई सुरेश रैना की एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर खेली जाने वाली यूपी टी20 लीग का दूसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट के पहले सीजन को फैंस से काफी प्यार मिला था। इस लीग में घरेलू खिलाड़ियों के साथ नेशनल टीम के प्लेयर्स खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट के शुभारंभ से पहले पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना की एंट्री हो गई है।
यूपी टी20 लीग के ब्रांड एंबेसडर बने सुरेश रैना
उत्तर प्रदेश टी20 लीग ने सुरेश रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। उनके एंबेसडर बनाए जाने की जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर दी। लीग का आयोजन 25 अगस्त से 14 सितंबर के बीच होगा। सभी मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। 6 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला देखने को मिलेगा।
ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे बिके थे
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों की नींद उड़ाते नजर आएंगे। वह ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी है। लखनऊ फाल्कन्स ने तेज गेंदबाज को 30.25 लाख रुपये में खरीदा है। नीलामी में उनका बेस प्राइस सात लाख रुपये थी।