
Virat Kohli clash: मेलबर्न टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक और दिलचस्प घटना हुई, जहां विराट कोहली फिर से बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह पहली पारी में सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में कोहली कई विवादों का हिस्सा बने। पहले, उनका 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास से तगड़ा झगड़ा हुआ, और फिर वह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से भिड़ते नजर आए।
Virat Kohli clash: क्या हुआ था?
कोहली जैसे ही आउट होकर पवेलियन लौटने लगे, ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उन्हें कुछ ऐसा कहा, जिससे वह नाराज हो गए। तुरंत, कोहली वापस लौटे और बहस करने लगे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया और उन्हें अंदर भेज दिया। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके अलावा, जब कोहली फील्डिंग कर रहे थे, ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उन्हें हूट किया, तो उन्होंने च्वीइंगम थूककर अपना गुस्सा जाहिर किया।
bhai ka fir se lafda hone wala tha 😭 pic.twitter.com/ujLZc9XUV3
— Prayag (@theprayagtiwari) December 27, 2024
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का मजाक
कोंस्टास से धक्का-मुक्की के बाद कोहली की मैच फीस में 20 प्रतिशत की कटौती की गई और उन्हें एक डीमेरिट पॉइंट भी मिला। इसके बाद, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली का जमकर मजाक उड़ाया। द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने उन्हें जोकर के रूप में दिखाया और “जोकर कोहली” तक कह दिया। एक अन्य अखबार ने तो उन्हें “धोखेबाज राजा” तक करार दे डाला।