
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को Delhi excise policy case में 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद सीएम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रात में पूछताछ नहीं की. मेडिकल के बाद उन्हें ईडी दफ्तर में ही रखा गया, वहीं उनकी रात कटी, आज PMLA (Prevention of Money Laundering Act) में उनकी पेशी हुई है. 21 मार्च देर रात सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की कोई खास सुनवाई नहीं हुई. जानकारी दी गई कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार रात कोई विशेष पीठ गठित नहीं की गई थी.
Mar 22, 2024 8:31 PM IST
अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. दिल्ली के सीएम 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे.
Mar 22, 2024 7:24 PM IST
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, “इस साल होली का कार्यक्रम नहीं होगा. 25 मार्च को हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि देश में क्या हो रहा है… दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 26 मार्च को पूरी दिल्ली प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी.”
Mar 22, 2024 7:00 PM IST
दिल्ली: राउज़ एवेन्यू कोर्ट के पास डीडीयू रोड पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात।
Mar 22, 2024 6:19 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया. सबको crush करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है. जय हिन्द.
Mar 22, 2024 5:31 PM IST
कोलकाता: आगामी आम चुनावों में अवैध रूप से हस्तक्षेप करने और ईसीआई के समान एक समानांतर कार्यालय चलाने का प्रयास करने के लिए TMC ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ ईसीआई में शिकायत की है.
Mar 22, 2024 5:19 PM IST
दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत की मांग करने वाली ईडी की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया. शीघ्र ही आदेश पारित कर दिया जाएगा.
Mar 22, 2024 5:17 PM IST
अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
Mar 22, 2024 5:10 PM IST
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा, “अगर ईडी कहती है कि उसके पास सबूत हैं तो फिर रिमांड क्यों मांग रही है? अगर ईडी के पास सबूत हैं तो उसे पेश करना चाहिए.”
Mar 22, 2024 5:10 PM IST
दिल्ली: कुछ AAP विधायकों, मुख्य सचेतक दिलीप के. पांडे, मेयर शैली ओबेरॉय, कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन और राज कुमार आनंद को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास में प्रवेश करने की अनुमति दी गई.
Mar 22, 2024 5:09 PM IST
अरविंद केजरीवाल की रिमांड सुनवाई पर सीएम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता ने कहा, “हमने कहा है कि यह एक अवैध गिरफ्तारी है और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. हमारी तरफ से बहस जारी है.”
Mar 22, 2024 4:47 PM IST
आप नेता और दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, ”हम अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने आए हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन हमें अंदर नहीं जाने दे रहा है. इस तरह लोकतंत्र की हत्या नहीं की जा सकती और हमें अपनी आवाज उठाने से रोका नहीं जा सकता. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है.”
Mar 22, 2024 4:47 PM IST
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सिविल लाइंस इलाके में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास की ओर मार्च किया.
Mar 22, 2024 4:17 PM IST
कल गिरफ्तारी के बाद ईडी द्वारा राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए जाने पर गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है.”
Mar 22, 2024 4:01 PM IST
सिंघवी की दलीलें खत्म, अब विक्रम चौधरी केजरीवाल के लिए पक्ष रखेंगे.
Mar 22, 2024 4:01 PM IST
सिंघवी ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल के पास जांच एजेंसी के पास सीधा सबूत नहीं है.
Mar 22, 2024 4:01 PM IST
सिंधवी ने कहा कि कल दिल्ली HC में ED ने कहा कि हम केजरीवाल को उनकी निजी हैसियत से बुला रहे हैं. आज पार्टी को कंपनी आदि के रूप में संदर्भित करते हुए बहुत सारी सामग्री कोर्ट में पेश कर दी गई.
Mar 22, 2024 3:54 PM IST
सिंघवी- जो लोग सरकारी गवाह बन जाते हैं, अगले दिन उनकी पीठ में दर्द हो जाता है. ED तब उनकी ज़मानत अर्जी का विरोध नहीं करती हैं. मनमाफिक बयान दिलाने की एवज में गवाहों को ज़मानत दिलवा देना ED का अब नया काम बन गया है.
Mar 22, 2024 3:47 PM IST
सिंघवी: शरद रेड्डी ने कहा है कि उसने विजय नायर को कोई पैसा नहीं दिया. ये बयान दो साल पहले 9 सितम्बर 2022 को दिया गया था. शरद रेड्डी को गिरफ्तार भी इसलिए किया गया कि वो केजरीवाल का नाम नहीं ले रहा था.
Mar 22, 2024 3:47 PM IST
सिंघवी: ये अदालत किसी रबर स्टाम्प की तरह काम नहीं कर सकती. जितनी रिमांड मांगी जाए उतनी दे दी जाए.
Mar 22, 2024 3:45 PM IST
सिंधवी ने कहा आप मुझे बिना किसी कारण के गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं. पीएमएलए अभी भी भारत का अधिनियम है, किसी अन्य देश का नहीं है.
Mar 22, 2024 3:44 PM IST
सिंघवी: जांच में शामिल अब तक 50 फीसदी लोगों ने केजरीवाल का नाम नहीं लिया. वहीं 82 फीसदी लोगों ने केजरीवाल के साथ किसी डीलिंग का जिक्र नहीं किया.
Mar 22, 2024 3:33 PM IST
सिंघवी- ED का अब नया तरीका है. पहले गिरफ्तार करो, फिर उनको सरकारी गवाह बनाकर मनमाफिक बयान हासिल करो. इसकी एवज में उन्हें ज़मानत मिल जाती है.
Mar 22, 2024 3:33 PM IST
सिंघवी- सभी बड़े नेता जेल में हैं. चुनाव नजदीक हैं. इससे संविधान की मूल संरचना प्रभावित होती है. इसका असर लोकतंत्र पर पड़ता है. लोकतंत्र में समान अवसर होने चाहिए. केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की कोई ज़रूरत नहीं है.
Mar 22, 2024 3:32 PM IST
सिंघवी ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले हैं. चुनाव के लिए नॉन लेवल फील्ड बनाया जा रहा है.
Mar 22, 2024 3:32 PM IST
सिंघवी- पहली बार ऐसा हुआ है कि उनकी पार्टी के पहले चार नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है. ऐसा लगता है जैसे पहला वोट डालने से पहले ही आपको नतीजे पता चल गए हों.
Mar 22, 2024 3:31 PM IST
सिंघवी- गवाह सबसे बदकिस्मत दोस्त हो सकता है, जिसने अपनी आजादी के लिए सौदा किया हो. यह पहली बार है जब किसी राजनीतिक पार्टी के टॉप नेताओं की गिरफ्तारी हुई है और सिटिंग मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई हो.
Mar 22, 2024 3:31 PM IST
सिंघवी ने कहा कि गिरफ्तारी का आधार क्या है? गवाहों के बयान? राजू का बयान दर्ज है कि हमें केजरीवाल की हिरासत की जरूरत नहीं है.
Mar 22, 2024 3:23 PM IST
सिंघवी- ईडी द्वारा लगातार वही 3-4 नाम उछाले जा रहे हैं. सभी मामलों में पैटर्न बिल्कुल एक जैसा है.
Mar 22, 2024 3:23 PM IST
सिंघवी: गिरफ्तार करने की शक्ति होने का मतलब ये नहीं कि आपके पास गिरफतार करने की अनिवार्यता है.
Mar 22, 2024 3:23 PM IST
सिंघवी ने कहा- ED साबित करे कि आखिर केजरीवाल की गिरफ्तारी की ज़रूरत क्यों है.
Mar 22, 2024 3:23 PM IST
अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड याचिका का विरोध किया और कहा कि पहली चीज जो उन्हें दिखाने की जरूरत है वह है गिरफ्तारी की आवश्यकता.
Mar 22, 2024 3:18 PM IST
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे पर चुनाव आयोग से विपक्षी दलों के नेता मुलाकात करेंगे.
Mar 22, 2024 3:16 PM IST
सिंघवी ने ईडी की रिमांड का विरोध किया. सिंघवी- रिमांड यूं ही नहीं मिल जाती इसके लिए कोर्ट को संतुष्ट करना पड़ता है.
Mar 22, 2024 3:15 PM IST
ईडी की दलील पूरी. अरविंद केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस शुरू की.
Mar 22, 2024 3:14 PM IST
एएसजी: हवाला के जरिए 45 करोड़ रुपये गोवा ट्रांसफर किए गए. न केवल बयान बल्कि सीडीआर से भी इसकी पुष्टि होती है.
Mar 22, 2024 3:13 PM IST
ASG राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर समन की अवहेलना की.
Mar 22, 2024 3:13 PM IST
एएसजी: कृपया भारी मात्रा में नकदी के आदान-प्रदान पर ध्यान दें. लिंक मौजूद है. ये लोग नियमित संपर्क में हैं. आरोपों की पुष्टि गोवा में आप के एक उम्मीदवार ने भी की है. इस व्यक्ति को नकद भुगतान भी किया गया. उन्हें नकदी कहां से मिली? यह इन रिश्वतों से था.
Mar 22, 2024 3:13 PM IST
ASG राजू ने कहा गोवा में हवाला के जरिए 40 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. प्रिंस कुमार को गोवा चुनाव के लिए सागर पटेल से पैसे मिले थे. इसकी पुष्टि उनके कॉल रिकॉर्ड से होती है.
Mar 22, 2024 3:12 PM IST
ईडी ने कहा अपराध की आय सिर्फ 100 करोड़ नहीं है, बल्कि कंपनियों द्वारा प्राप्त अतिरिक्त मुनाफा है.
Mar 22, 2024 3:12 PM IST
ASG राजू ने कहा कि केजरीवाल का सारा काम विजय नायर ने किया. नकदी इकट्ठा करना और लोगों को धमकाना.
Mar 22, 2024 3:12 PM IST
ASG राजू ने कहा कि हमारे पास चैट भी हैं जो इसकी पुष्टि करते है अधिकांश विक्रेताओं ने अधिकतम सीमा तक नकद भुगतान किया.
Mar 22, 2024 3:12 PM IST
एएसजी: सभी विक्रेताओं ने कुछ हद तक नकद भुगतान किया.
Mar 22, 2024 3:12 PM IST
ASG राजू ने कहा कि एक सरकार गवाह दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में खुलासा किया कि विजय नायर के निर्देश पर उसने 31 करोड़ रुपये दिया था.
Mar 22, 2024 3:11 PM IST
ASG राजू ने राघव मुगंटा के बयान का हवाला दिया कि केजरीवाल चुनाव कर लिए 100 करोड़ की फंडिंग चाहते थे. मुंगटा पिता पुत्र दोनों ने इस बयान की तस्दीक की है.
Mar 22, 2024 3:11 PM IST
एएसजी: वह सीधे तौर पर नीति निर्माण में शामिल थे. वह गोवा चुनाव अभियान के साथ-साथ अपराध की आय के प्रबंधन में भी शामिल थे. केजरीवाल पार्टी के मुखिया हैं.
Mar 22, 2024 3:10 PM IST
एएसजी: अरविंद केजरीवाल ने एहसान के बदले साउथ ग्रुप से रिश्वत की मांग की. इस बात की पुष्टि बयानों से होती है.
Mar 22, 2024 3:09 PM IST
ASG राजू ने कहा केजरीवाल को साउथ ग्रुप से किक बैक मिली थी.
Mar 22, 2024 2:52 PM IST
ASG राजू – बयानों से साफ है कि केजरीवाल ने साउथ लॉबी को आबकारी नीति के जरिये फायदा पहुँचाने की एवज में रिश्वत की मांग की.
Mar 22, 2024 2:50 PM IST
विजय नायर केजरीवाल के घर के पास वाले घर मे रह रहा था. वो घर कैलाश गहलोत को अलॉट था. नायर आप का मीडिया इंचार्ज रहा है.
Mar 22, 2024 2:49 PM IST
विजय नायर की भूमिका मध्यस्थ की थी. वो आप और साउथ लॉबी के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था.
Mar 22, 2024 2:48 PM IST
केजरीवाल आबकारी नीति के निर्माण में सीधे शामिल थे. विजय नायर उनके लिए काम कर रहा था.
Mar 22, 2024 2:37 PM IST
PMLA के विभिन्न प्रावधानों का पालन किया गया. केजरीवाल को लिखित में वजह बताई गई है. गिरफ्तारी के आधार उन्हें बताए गए. उनके घरवालों को भी सूचित किया गया है कोर्ट के सामने अरेस्ट फ़ाइल पेश की गई.
Mar 22, 2024 2:37 PM IST
कोर्ट के सामने अरेस्ट फ़ाइल पेश की गई.
Mar 22, 2024 2:23 PM IST
अभी सुनवाई शुरू नहीं हुई, एसवी राजू का इतंजार हो रहा है.
Mar 22, 2024 2:23 PM IST
केजरीवाल के वकीलों ने केजरीवाल से कोर्ट रूम में बात करने की इजाज़त मांगी. इजाजत के बाद अब सिंधवी कोर्ट रूम में केजरीवाल से बात कर रहे हैं.
Mar 22, 2024 2:16 PM IST
सिंघवी भी पहुँचे, वह केजरीवाल का पक्ष रखेंगे.